पटनासिटी, पटना साहिब विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आज भारत निर्वाचन आयोग के कई अधिकारी राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारवाग मे पहुँचे।जँहा उन्होंने छात्राओं के बीच मतदाता जागरुक सेमिनार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्यातिथि एसडीएम मुकेश रंजन,अबर निर्वाचन पदाधिकारी शिखा सिन्हा समेत कई लोग मौजूद रहे।वही कॉलेज भवन में छात्राओं के बीच एसडीएम मुकेश रंजन ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिये मतदाता पहचान पत्र जरूरी की बात कही।उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी नये मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिये वोटर लिस्ट में नाम जोड़वा ले।उससे पहले आपसभी कॉलेज में फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा कर दे।
बाईट(मुकेश रंजन-अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी)https://youtu.be/kCh5NvaXiSE