अरुण कुमार की रिपोर्ट
पटना-ये है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,जो निकले थे,बेगूसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण करने।अस्पताल पहुँचते ही प्रवंधन उनका स्वागत किया,और सर्जिकल कवर के जगह शू कवर दिया।जिसे पहनकर स्वास्थमंत्री मंगल पांडे पूरे अस्पताल का जायजा लिया।गौरतलब है की वेगुसराय सदर अस्पताल के डॉक्टर,नर्स अधिकारी सभी सर्जिकल कवर पहनने नजर आये, और मंत्री जी को शू-कवर पहनने को दिया।हालांकि यह दृश्य को देख सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से बायरल हुआ,जिसकी पुष्टि हम नही करते,लेकिन वायरल फोटो में साफ तौर पर दिख रहा है की स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सिर पर शू कवर पहनने दिखाई दे रहे।बरसात के दिनों में जब सड़क पर जलजमाव होता है,तो अधिकांश लोग जूता-चप्पल को हाथ मे रख लेते है,ताकि सूखे पर इसे पहननेगे,लेकिन स्वास्थ मंत्री अस्पताल निरीक्षण के दौरान ही पैर में पहनने बाला शू-कवर सिर पर पहन लिया,जो सुर्खियों का केंद्र है।