पटनासिटी, मेहंदीगंज के होड़हा की मंडी स्तिथ प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री रामजानकी मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री मद्भभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है,जिसके पूर्व आज कलश यात्रा महावीर घाट से कलश में गंगाजल भड़कर 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर अशोकराजपथ होते हुए आयोजन स्थल तक पहुँचे।इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान महंथ आंनद भगत रहे,उनके मार्गदर्शन में कलश यात्रा एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन बाबा मंजीत मिश्र के देखरेख में हो रहा है,जँहा आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकालकर भगवान श्री गणेश की आराधना करते हुए भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।इस मौके पर कई समाजसेवी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।