सावन के तीसरे सोमवारी पर प्राचीन मालिया महादेव मंदिर मंदिर में भव्य सृंगार,महाआरती एवं अटूट भंडारा में उमड़े श्रद्धालु,पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव,समाजसेवी नितिन अभिषेक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद, लोगो ने लिया आरती पूजन में भाग,जागा-जागा महादेव-हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय।