कला संस्कृति विभाग द्वारा कौमुदी महोत्सव का आयोजन#जिलाधिकारी ने कहा होगा दो दिवसीय आयोजन#कलाकारों ने बांधा सुरों का शमा#राजपाल ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन#शरद पूर्णिमा का पौराणिक और आध्यात्मिक कथा और औषधि मान्यता है की आज रात चाँद अपनी चाँदनी रौशनी में शीतलता के साथ पूरी रात अमृत की वर्षा प्रदान करती है,और आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण यमुना के तट पर राधा के साथ रासलीला किया था।खीर बनाने की परंपरा आज सभी घरों में,जँहा खीर रात को छत पर रख उस रखे खीर में अमृत की वर्षा होती है,जिससे असाध्य रोग भी खत्म हो जाता यह महत्व है कौमुदी महोत्सव का।