
साम्प्रदायिक सद्भाव समन्वय समिति समेत कई सामाजिक#राजनैतिक संगठनों द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह#राजगुरु #सुखदेव सिंह की शहादत दिवस इंकलाब के नारों से शहीद भगत सिंह चौक पर मनाई गई,लोगो ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्ति की जज्वा पर संकल्प लिया और भारत माता की जय की आवाज को बुलंद किया।