पटना सिटी,लोदी कटरा स्तिथ नित्या नंद का कुँआ के पास संत साईं नाथ मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर साईं शोभायात्रा निकाला गया,जँहा सैकड़ो श्रद्धालुओ ने साईं बाबा के शोभायात्रा में शामिल होकर झमे-नाचे।वहीं मन्दिर प्रसाशक की ओर से श्रद्धालुओं के लिये पूरी वेवस्था की गई।जँहा सभी रास्ते होते हुए पुनः आयोजन स्थल तक शोभायात्रा पहुँचा।श्रद्धा-सबुरी साई नाथ का मूलमंत्र है इसी मंत्र को अपनाकर साईं भक्त अपने जीवन का उद्धार करे।