पटना सिटी,रानीपुर स्तिथ झलिया दादी मन्दिर प्रांगण में सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ,जँहा उससे पूर्व 701 महिलाओं ने खाजेकलां घाट पहुँचकर गंगा जल कलश में भरकर कंगनघाट के रास्ते होते हुए कई मार्ग के माध्यम से आयोजन स्थल तक पहुँचा, जँहा यह आयोजन पटना सिटी में पहलीवार होने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है,जँहा आस्था और विश्वास के साथ पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।