पटना सिटी,स्वरूप सेवांजली की ओर से स्थानीय गिरिराज पैलेस में 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन प्रवुद्ध समाजसेवी राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव ने की।उन्होंने कहा कि समर कैम्प बच्चो में छिपी प्रतिभा को जागता है,तथा एक दूसरे से सीखने और सिखाने का मौका मिलता है,हम प्रतिभाशाली बच्चो को उच्चे मुकाम तक पहुँचाने में हर सम्भव मदद करेंगे।वहीं बच्चो ने समर कैम्प उद्घाटन के बाद फन मस्ती की,रेन डांस में सभी छाता लेकर एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पर अपनी थिडकन पेश किया,इस फन मस्ती को देख शिक्षकों में भी बचपना छाया और उनसभी बच्चे बाले रंग में रंगकर खूब मस्ती किया।