पटना में वैखौफ़ चोर ने रेल अधिकारी के घर खिड़की तोड़ किया लाखो की चोरी#पूरा घटना सीसीटीवी में कैद#6 लाख नकद समेत 15 लाख के गहने चोरी#गौरतलब है की इनदिनों राजधानी पटना में अपराधी और चोर सभी के मनोबल इस कदर बढ़ गये है,की प्रतिदिन किसी न किसी के घर,दुकान,कार्यालय या बड़े-बड़े प्रतिष्ठान के ताले टूट रहे,पुलिस चोर सिपाही का खेल खेल रहा है।जबकि बरिय अधिकारी अपराध नियंत्रण को लेकर प्रतिदिन वैठक कर रहे,उसके बाबजूद पुलिस विफल है।आखिर कबतक टूटते रहेंगे लोगों के घर के ताले।