पटना साहिब, जी 20 के सभी डेलीगेट्स दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म स्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे।जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेक अपनी उपस्थिति दर्ज की,वहीं प्रबंधक कमेटी की ओर से सभी डेलीगेट शो का भव्य स्वागत किया गया और जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह जी के द्वारा सरोपा और पिन्नी प्रसादा दी गई। देश विदेश से आए सैलानियों ने पटना साहिब की धरती पर जैसे ही पहुंचा वे सभी बोले सो निहाल-सत श्री अकाल-वाहेगुरु जी का खालसा -वाहेगुरु जी की फतेह का उद्घोष करने लगे।उन्होंने बताया कि वास्तविक में बिहार ज्ञान की धरती है,और दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म स्थली,पटना साहिब में आकर मेरा जीवन धन्य हो गया।प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु महाराज के अस्त्र शस्त्र तथा उनका जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी सैलानियों को इतिहास बताया,वहीं सभी सैलानी गुरुघर में अपने आप को इतना सम्मान पाकर काफी गौरवांवित महशुस की।
बाईट(जगजोत सिंह सोही-प्रधान,तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब)