पटनासिटी, पासी समाज के लोगो द्वारा ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने और ताड़ी को कृषि का दर्जा दिए जाने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे लोगो पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करने और झूठा मुकदमा में जेल भेजने पर पासी समाज के लोगो में आक्रोश है। इसको लेकर पटना सिटी के चौक स्थित मंगल तलाव इलाके से लोक तांत्रिक पार्टी के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया।साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।उन्होंने साजिस के तहत जेल में बंद किए गए निर्दोष लोगो के जल्द रिहाई की मांग की। बही समाज के लोगो का कहना था की पासी समाज के लोगो का ताड़ी मुख्य व्यवसाय रहा है और ताड़ी बेच कर पासी समाज के लोग अपना जीवन यापन करते थे लेकिन सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के बाद पासी समाज के लोगो का आर्थिक स्थिति खराब हो गई और उनका परिवार अब भूखे मारने के कगार पर आ गए है। ऐसे में समाज के लोग सरकार से अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है पर प्रशासन अनपर दबंग नीति अपना रही है और नीरा बनाने की प्रक्रिया करने पर लोगो पर झूठा मुकदमा भी किया जा रहा है ।जब की ताड़ी का कारोबार करने वाले पासी समाज का पुस्तैनी खेती है ।ऐसे में ताड़ी की बिक्री बन्द कर समाज के लाखो लोगो को बेरोजगार कर दिया है ।समाज के लोगो ने सरकार से मांग किया है कि ताड़ी बेचने पर से प्रतिबंध हटाया जाए और इसे कृषि में लागू किया जाय।
https://youtu.be/Y6NoBr_mr54बाइट :- सुरेंद्र चौधरी ( पासी समाज के नेता )