पटनासिटी, बाईपास थाना क्षेत्र के जल्ला वाले हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 शराबियों को मौके पर ही धर दबोचा,और मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यह पांचों नशे के हालत में बीच सड़क पर उत्पात मचा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने सूचना दी।गश्ती के दौरान पुलिस ने 5 शराबियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।https://youtu.be/frvabcdpjGA