शारदीय नवरात्र के प्रथमदिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर का कलश स्थापना के साथ करे माता का दर्शन,संदेश आपतक पर#महंत विजय शंकर गिरी ने कहा की इस नवरात्र में माता का आगमन डोला और प्रस्थान मुर्गा पर है,आगमन और प्रस्थान दोनों अशुभ है,इसलिय माता का पूजा आराधना से ही सब शंकट खत्म होगा।