नगर विकाश द्वारा नाला निर्माण कार्य मे ठीकेदार के उदासीन रवैये के कारण घट सकता है बड़ा घटना#स्थानीय लोगो मे आक्रोश#भाजपा के पूर्व प्रदेशमंत्री व पटना के पूर्व उपमहापौर रूपनारायण मेहता ने नाला निर्माण में लग रहे सामाग्री को बताया अनिमियता#विभाग से जाँच का किया माँग#कहा कमलदह पथ से लेकर एनएच-30 यह मार्ग जोड़ता है#और इस रास्ते मे भारी क्षमता बाले वाहन चलता है#क्या 8 mm का छड़ बड़े क्षमता बाले बाहन का भार सह पायेगा।संदेश आपतक का मकसद सरकार को बदनाम करना नही#बल्कि उनके बदहाल सिस्टम को दुरुस्त करना है#ताकि ना कोई जलजमाव में फंसे और नाही किसी का जान-माल का नुकसान ना हो।