पटना सिटी,चित्रगुप्त मंदिर प्रवंधक समिति की ओर से चित्रगुप्त पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार#जब पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा ने चित्रगुप्त मंदिर के बारे में लोगो को बताया और कहा 10 वर्ष पूर्व यह जगह संक्रिन था#लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयास के बाद आज यह मंदिर गौरवशाली बन गया#यह बात सुनते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सांसद का आर.के.सिन्हा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया#बदले में वो भी नीतीश कुमार को गले लगा आशीर्वाद दिया#इस मिलन को देख लोग दंग रह गये।