बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोबाइल से होने बाले दुष्परिणाम का चर्चा बिहार विधानसभा में किया#और भविष्यवाणी के साथ-साथ उन्होंने सख्या निर्देश दिया#सुनिय बिहार विधानसभा सदन के अंदर मोबाइल ले जाना सख्त मना#मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को दी हिदायत#कहा 10 वर्ष के अंदर खत्म होगा धरती#मोबाइल का प्रयोग ज्यादा न करे#नही तो दुष्परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे।कहा कोई भी मोबाइल लेकर आये#तो नही मिलेगा इंट्री विधानसभा के अंदर।