नवरात्र पूजा के मौके पर अशांति फैलाने वाले लोगों को पटना पुलिस पहले ही सचेत कर दिया है हर जगह चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पटना पुलिस। सिविल ड्रेस,ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा समेत कई उपकरणों के माध्यम से रखी जायेगी नजर। साथ ही मेला व पूजा उत्सव में लहरिया बाइकर्स के लिए भी पटना पुलिस पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है की पटना पुलिस का एक ही मकसद भयमुक्त वातावरण में पर्व सफल हो,किसी प्रकार का कोई अशांति नही,सभी लोग अपने परिवार के साथ मेला का आनंद ले,इस मौके पर डीएसपी 2 डॉ गौरव ने कहा की पूजा पंडाल समिति भी दिए निर्देश का पालन करे।