बिहार दर्शन
श्री राम एवं अन्य बारातियों को प्यास बुझाने के लिये पथ पाकर धाम में सीता अपनी शक्ति से तालाब का किया निर्माण#बुझाया सभी का प्यास# माता सीता#प्रभु श्री राम से विवाह कर जनकपुर से अयोध्या डोली पर विदा होकर जा रही थी#तभी कहारो ने 12 कोस की सफर तय कर पथ पाकर इलाके में डोली रोका#उसी समय प्रभु श्रीराम को प्यास लगा#माता सीता ने तालाब का किया निर्माण#पानी देखने मे आज भी हरा है#लेकिन हाथ के तलहथी पर लेने के बाद पानी गंगा के तरह निर्मल और मीठा लगता है।यह जगह बाद में पथ पाकर माता जानकी डोली स्थान बना#जो सीतामढ़ी जिला में स्तिथ है।