पटनासिटी, पटनासिटी का ऐतिहासिक कंकाली माँ काली का हजारों वर्ष पुरानी मन्दिर ऐतिहासिक मंगलतालाब दिरापर बाल लीला गुरुद्वारा के पास अवस्तिथ है।इस मंदिर में नेपाल के राजा अष्ट धातु का एक घण्टा दान में दिया था,जो आज भी विधमान है,उसमें जो स्वर निकलता है वो काफी मधुर स्वर है।गौरतलब है कि यह मन्दिर में कंकाली रूपी माँ काली विराजमान है,हजारो वर्ष पहले यह मन्दिर गंगा के किनारे श्मशान घाट के पास अवस्तिथ था,इसलिय इस मंदिर का नाम श्मशान कंकाली काली मंदिर है,जो नेपाल के रास्ते इस जगह पर यात्री आते थे वो इस मंदिर में पूजा और साधना करते थे।इस मंदिर के पुजारी शशिकांत मिश्र कहते है कि यह मन्दिर की सेवा हमारे पूर्वज करते थे,जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में सच्चे दिल से आराधना करते है उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।https://youtu.be/POG79iz59Gs