पटनासिटी, राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेश यादव के नेतृत्व के आज अगमकुआँ शीतला मन्दिर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांस्प्लेट का सफल सर्जरी को लेकर माता शीतला दरवार में पूजा अर्चना साथ ही उनके लंबी आयु की कामना किया।राजद कार्यकर्ता उमेश यादव ने 101 नारियल फोड़ते हुए हवन कर कहा कि अगमकुआं माता शितला से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी का बहुत ही गहरा और अटूट संबंध है इसलिए सफल ऑपरेशन करने हेतु आज माता शीतला के दरबार में आस्था और विश्वास के साथ हवन कर मैं माता रानी से कामना करता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने की कृपा करें,क्योंकि देश को वैसे नेता की जरूरत है।
बाईट उमेश यादव-राजद के वरिष्ठ नेता)https://youtu.be/gQRgEqnK1XQ