पटनासिटी, पटना नगर निगम का चुनाव 28 दिसम्बर को होनी है,जिसको लेकर सभी प्रत्यासी अपने-अपने वार्ड में जनता के बीच पहुँच जनसम्पर्क में जुटे हैं,लेकिन निवर्तमान मेयर सीता साहू,और उपमहापौर प्रत्यासी रेशमी चन्द्रवंशी आज वार्ड 61 में जनसंवाद कार्यक्रम रखा,जँहा प्रत्यासी जनता के बीच आकर लोगो की बात जाना,इस मौके पर निवर्तमान मेयर प्रत्यासी सीता साहू अपने काम के आधार पर वोट माँग रही है।वही भाजपा महामंत्री रूप नारायण मेहता ने बताया कि वार्ड पार्षद उषा देवी,निवर्तमान मेयर सीता साहू और उपमहापौर प्रत्यासी रेशमी चन्द्रवंशी के हक में वोट करे।
बाईट(रूप नारायण मेहता-प्रदेश महामंत्री, भाजपा)https://youtu.be/yzqSsIOj2VA