पटनासिटी, राजधानी पटना में चोरों का आतंक जोरों पर है।कभी भी, कहीं भी, किसी भी जगह, किसी भी समय,कब कहां किस समय किसके घर का ताला टूट जाए कहना मुश्किल है।इसलिय जागते रहो।अपने घर का सामान सुरक्षित रखना है तो जागे,और जगाये,अपनी समानो को सुरक्षित रखे।गौरतलब है कि चौक थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से आम जनमानस से लेकर पुलिस प्रसाशन दहशत में है।घर से लेकर थाना चोरो से सुरक्षित नही।हर मोड़ पर चोर पुलिस को चैलेंज दे रही है।इसलिय चोर से मुकाबला और पकड़ने का बीरा समाजसेवी रामजी योगेश और उनकी पत्नी अंजू सिंह ने उठाया है।मध्य रात्रि में पहरा देने पति और पत्नी निकलते है तो समाज के लोगो ने कहा कि अपने लिए तो सब कोई जीता है,समाज के लिये जीना काफी कठिन है।https://youtu.be/vQmHO48xops