अगमकुआँ थाना क्षेत्र धनकी मोड़ स्तिथ एशिया हॉस्पिटल के संचालिका सुरभि राज को अपराधियो ने उनके ही कैविन में ही गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया#जँहा आज पूरा बिहार,बिहार दिवस का जश्न मना रहा है#वही अपराधी हत्या के मंशा में कामयाब होते ही अंधाधुन गोली चलाया#जँहा मौके पर ही संचालिका सुरभि राज की मौत हो गई#वही इस घटना को सुन पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर कई संदिग्ध समान वरामद किया। वही पुलिस हत्या की ,जाँच में जुट कर मामले की जाँच कर रही है।