पटना सिटी, सिक्ख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु सर्वंशदनी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 357वाँ प्रकाश पर्व की पूरी तैयारी कर ली गई है।आज अहले सुबह गुरु के बाग से कई रास्ते होते हुए बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई,जो सैकड़ो श्रद्धालुओ के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँचा।गौरतलब है कि आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम पटना साहिब गुरुद्वारा भी शुरू हो गया है,जिसका पहला दिन बड़ी प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई।वही गुरु महाराज का नगर कीर्तन कल गायघाट से कई रास्ते होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जायेगा। गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रबंधक कमेटी एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर ली है।हर जगह रंग बिरंगी लाइटो से सजा गुरु का दरवार और पटना शहर,सामूहिक लंगर की वेबस्था की गई है।