संदेश आपतक की जमीनी रिपोर्ट,व्योरो प्रमुख अरुण कुमार की नजर से।
पटना,मानसून आने के पूर्व बिहार सरकार नगर निकाय,पटना नगर निगम,नगर परिषद को जलजमाव से निपटने के लिये एजेंसी एवं विभाग को करोड़ो रूपये देती है,ताकि जलजमाव से आसानी से निपटा जा सके।
बिहार में मानसून से निपटने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्वन्धित विभागों के साथ लगातार वैठक कर रहे,ताकि बाढ़ प्रभावित इलाको में अभी से ही अधिकारी कैम्प कर राहत सामाग्री पहुँचा सके।वही पटना में जलजमाव से निपटने के लिये प्रत्येक वर्ष सम्प हाउस समेत कई बड़े-बड़े डैम्प का निरीक्षण करते साथ ही अधिकारियों से जायजा लेते,उसके बाबजूद भी निगम हमेशा जलजमाव से निपटने में असफल रहते,जबकि सरकार नाले की उड़ाही,नाले की मरम्मत,सम्प हाउस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये कई बड़े-बड़े एजेंसियों को हायर कर करोड़ो रूपये खर्च करती है।