बढ़ते गंगा का जलस्तर देख राजधानी पटना में सभी गंगा पथवे पर गंगा का पानी पूरी तरह से डूबा चुका है।जहां सुबह में लोग टहलने के लिए इस पथ का प्रयोग करते थे,वह अभी गंगा का बढ़ते जल स्तर को देख लोगों ने बंद कर दिया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है यह है कि, जिस तरह से गंगा का पानी उफानपर है,और गंगा का रौद्र रूप देख लोग दहशत में है।उसके बावजूद गंगा के पानी में ही अपने बाइक फोर व्हीलर से सफर तय कर रहे हैं।उन्हें यह भी पता नहीं की थोड़ी सी लापरवाही उनके मौत का कारण हो सकता है। यह दृश्य महावीर घाट और भद्र घाट के बीच की है जहां प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ी इस गंगा पथवे से गुजरती है। लेकिन कहीं भी प्रशासन तैनात नहीं दिखता है, जिसके कारण लोग अपना जीवन को ताक पर रख सफर करने में मजबूर है जब कोई घटना घटती है तो उसका ठिकड़ा जिला प्रसाशन पर फोड़ा जाता।