26 अगस्त के दोपहर गांधी सेतु से एक युवती,जो नालंदा जिला के सुंदर बीघा के सुन्दरी गांव की रहने वाली नीतू है,जो गांधी सेतु से अचानक गंगा नदी में छलांग लगा ली।इस घटना को देख भद्र घाट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उफनती गंगा में करीबन आधा घंटा तक रेस्क्यू कर युवती का जान बचाया और उसे इलाज हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।फिलहाल युवती दे गाँधी सेतु से छलांग लगाने का कारण नहीं बताया,स्थानीय पुलिस परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच कर रही है।