आज पूरा दुनिया फादर डे के मौके पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की पस्तुति दी,वही इस मौके पर भाजपा के प्रदेशमंत्री व पटना के पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने अपने बच्चो के साथ केक काट मनाया फादर डे, साथ ही बच्चो ने भी उनके साथ मस्ती करते हुए कहा की पापा परिवार के मजबूत स्तम्ब है,जो दोस्त बनकर हमसभी का लालन-पालन कर मदद करते है।वही रूप नारायण मेहता ने बताया कि पिता के ऊपर कई जिम्मेवारियां है जिसे बखूभी निभाते हैं।