पटनासिटी, सुवे का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों मरीज एवम उनके परिजनों को बाथरूम एवम शौच के लिये काफी परेशानी झेल रहे है।जबकि इस परिसर में लाखो रुपये की लागत से दो डिलक्स शौचालय बने है,फिर भी काफी परेशानी हो रही है,क्योंकि इस डिलक्स शौचालय में ताला लटका है।संदेश आपतक न्यूज की टीम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रेणु रहोतगी से बात की तो उन्होंने जनहित मुद्दा के लिये संदेश आपतक चैनल को बधाई देते हुए कहा कि मै इस डिलक्स शौचालय को जल्द से जल्द चालू होगा https://youtu.be/2CwVt_Mnh8c