दिल से दिल को जोड़ें-सामूहिक टिफिन वनभोज,प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का कार्यकाल 9 साल वेमिसाल द्वारा आयोजित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घर से टिफिन लेकर पहुँचे,जँहा भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव,पटना की मेयर सीता साहू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे,इस मौके पर विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा की हमारी संस्कृति दिल से दिल को जोड़ना है,इसलिय सामूहिक टिफिन वनभोज का कार्यक्रम रखा गया है।