पटना सिटी,चौक स्तिथ मिरचाई गली में अवस्तिथ दादी सती मंदिर में आज दादी भक्त मंडल द्वारा दादी जी झूलन महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया,जँहा 251 सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक चुनरी मंगल पाठ कराया।
इस मौके पर कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं मंगल कामना तथा झूलन महोत्सव में कई प्रकार के भोग लगाये गये।