चुलबुल चिरइया सेंटर का उद्घाटन मिक्स मार्शल फाइटर श्यामा नंद ने किया,उन्होंने कहा की बचपन एक ऐसा पल है जिसे जीवन भर याद रहता है,इसे यादगार पल बनाये।संदलपुर स्तिथ अंबेडकर कॉलोनी में चुलबुल चिरइया सेंटर का उद्घाटन हुआ,जिसमे कई संस्थानों ने मिलकर सहयोग किया है, अभी वर्तमान समय मे तीन जगह सेंटर खुला है,जो प्यार और खेल के माध्यम से बच्चे की जीवन को संभालेगे।इस मौके पर लेट्स इंस्पायर बिहार पटना के कई सदस्य मौजुद रहे।वही इस मौके पर बच्चो को हौशला बढ़ाते हुए पढ़ने लिखने का सामाग्री बाटी फाइटर श्यामानंद ने कहा की जब मन में जज्बा हो तो कोई भी उड़ान उड़ सकते है।