जुर्मताजा खबरेंन्यूज़बिहारराज्यलाइफ स्टाइलहेडलाइंस चिकित्सक का सोने का चेन झपटने बाला गिरोह का हुआ पर्दाफास,झपटे गये चेन के साथ दो गिरफ्तार। Last updated: 2024/08/08 at 4:45 PM arunkumaradminsandesh Published 2024-08-08 Share 1 Min Read SHARE खाजेकलां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी#चिकित्सक का झपट्टा चेन को किया बरामद#दो गिरफ्तार। पटनासिटी, खाजेकला थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली स्थित हनुमान मंदिर में 4 अगस्त के अगले सुबह प्रबुद्ध चिकित्सा डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गुलवारा,जो प्रतिदिन के तरह उसे दिन भी भगवान के मंदिर में मत्था टेकने के लिए जा रहे थे।इस दौरान छतरी लिए हुए युवक उनके गले से चेन झपटकर उन्हें धक्का देते हुए फरार हो गया।इस घटना की जानकारी खाजेकलां थाना की पुलिस को मिली,तो उन्होंने सबसे पहले मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की।और मछहरहट्टा गली के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से शख्स की पहचान करने पर जुट गए।फिलहाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सीसीटीवी फुटेज से शख्स की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुआ है। पुलिस ने मचरहट्टा गली से आशीष को गिरफ्तार कर लिया है और उसके निशानदही पर हर्ष कुमार को भी गिरफ्तार किया, साथ ही झपट्टा हुआ चैन भी पुलिस ने बरामद कर मामले की जांच पर जुट गई है। TAGGED: पटना सिटी arunkumaradminsandesh 2024-08-08 Share this Article Facebook Twitter Email Copy Link Print