पटना सिटी,बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन राजगीर में आयोजित की गई,जँहा इस सम्मेलन में देश के कई वरिष्ठ एवं रिसर्चर चिकित्सको ने भाग लिया,सभी डॉक्टरों ने अपना रिसर्च पेपर पढ़े,वही ऑर्थोपेडिक सर्जन तथा ऐशोसियेट प्रोफेसर ऑर्थो डॉ प्रवीण ने कलाई की हड्डी को थोड़ा सर्जरी कर वेहतर ईलाज के साथ सफल ऑपरेशन की बात को रखा,जिससे सभी डॉक्टरों ने उनके अनुभव एवं कलाई की हड्डी का थोड़ा सर्जरी में सफल ऑपरेशन की बातों को तारीफ करते हुए,उन्हें बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का सचिव मनोनीत किया,जिसका कार्यभार दो साल का है।अब दो सालों तक डॉ प्रवीण एसोसिएशन के सचिव का दायित्व संभालते हुए चिकित्सको के वेहतर कार्य मे सहयोग कर एसोसिएशन को मजबूत बनायेंगे।इस मौके पर सैकड़ो चिकित्सको ने उनके उज्वक भविष्य की कामना कर वधाई दिया,वही डॉक्टर प्रवीण ने कहा की एसोसिएशन को मजबूत एवं सहयोग करना मेरा नैतिक कर्तव्य है,जिसे मैं तन-मन-धन से करुँगा।