पटनासिटी, सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानकदेव जी महाराज के 554वॅ प्रकाशपर्व के पूर्व आज तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई।जँहा देश-विदेश से आये सिक्ख श्रद्धालुओ ने भाग लिया।वही प्रथमगुरु श्री नानकदेव जी महाराज का प्रकाशपर्व आगामी 8 नवम्बर को सिक्खी परंपरानुसार मनाया जायेगा।