पटनासिटी, भाजपा नेता विनोद कुमार विन्नी एवं महामंत्री विनय केशरी ने अपने बाईक को शिव रथ बनाकर बाबा धाम आज कई लोगो के साथ निकले।इस शिव रथ को देखने के लिये लोगों में होड़ मची थी,विजली-पानी एवं सभी सुख-सुविधाओं से लैस यह बाईक शिव रथ,जो आकर्षण का केंद्र बना था।गले मे नाग,आगे नंदनी माता,पीछे बाबा भोले नाथ,फिर क्या था,चल काँवरिया शिव धाम,इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा की शिव रथ के साथ बाबा के दरवार में जीत की अर्जी लगाने जा रहे है की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की जीत पुनः सुनिश्चित होकर भारत एकबार फिर मजबूत शक्तिशाली देश बने, एवं बिहार में सत्ता परिवर्तन हो।भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शिवभक्तों में पूरा जोश आज कई कांवरियों के जत्था गंगाजल भर सुल्तानगंज होते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुँचेंगे।बाईट -विनोद कुमार विन्नी एवं विनय केसरी-भाजपा नेता