पटनासिटी,पटना साहिब की ह्रदय स्थली गाँधी सरोवर मंगलतालाब,जिसे सदियों से लोग जान रहे है,किसी भी धर्म-राजनीति पार्टी एवं सामाजिक संगठनो के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती मनाते हैं,लेकिन हाल के कुछ दिन पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति असामाजिक लोगो ने तोड़ कर गायब कर दिया,जबकि यह स्थान पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित है,महात्मा गाँधी की मूर्ति तोड़ने एवं गायब करने का मामला दर्ज भी चौक थाना में दर्ज किया गया लेकिन अभीतक नही मिल पाया।लेकिन आज बापू के जन्मदिन है,जँहा सभी समाज के लोग गाँधी की मूर्ति को नही देखने पर असंतोष प्रकट किया,जिस गाँधी के नाम पर गाँधी सरोवर#उन्ही का मूर्ति गायब#आजतक पता नही चला#बापू हम सर्मिन्दा है।