आगामी 20 अक्टूबर को गर्दनीबाग धरनास्थल पर श्री भारत वर्षीय बरणबाल महासंघ के बिहार प्रदेश इकाई की ओर से अपना हक और अधिकार के लिए महाधरना का आयोजन,कहा बरणबाल समाज किसी का बंधुआ मजदूर नही#जो राजनीति पार्टिया हमारी हक और अधिकार की बात करेगा#हमारा समाज उसका नैया पार करेगा#जागो वरणबाल समाज जागो#उठो-जागो-संगठित और एकत्रित होकर सरकार को बाध्य करो,और अपना शक्ति का शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अधिकार प्राप्त करे।