आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में मोर्निंगवॉक करने निकले रिटायर्ड सचिवालय कर्मी राजीव रतन गुप्ता को अपराधियो ने गोली मारकर किया हत्या,जानकारी के मुताविक अहले सुबह मृतक राजीव रत्न प्रतिदिन की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक करने निकले थे,जँहा अपराधी पहले से उनका इंतजार कर रहे थे,जैसे ही उनपर नजर पड़ी उनपर गोली चलना शुरू कर दिया,5 गोली लगते ही वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया,बाद में परिजन और स्थानीय लोगो ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये तब चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी अतुलेश कुमार झा ने बताया की मोर्निंगवॉक के दौरान हुई हत्या में अपराधियों की पहचान की जा रही है।
बाईट(अतुलेश कुमार झा-एएसपी)