पटना सिटी,अगम कुआं पटना मसौढ़ी रोड स्थित रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास जिला भूअर्जन विभाग सैकड़ो एकड़ जमीन मैट्रोयार्ड तथा शॉपिंग मॉल बनाने के नाम पर जबरन कब्जा किया,जिससे जमीन मालिको में आक्रोश है,पीड़ित जमीन मालिक ने बताया कि सरकार लाठी-डंडे एवम मुकदमा के नाम पर जमींन कब्जा करना चाहता है लेकिन हमसभी जान देंगे-लेकिन जमीन नही देंगे।आज काम करने गये कर्मचारियों को रोक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,और कहा कि बिना कोई सूचना के हमारे जमीन पर काम हो रहा है जो गलत है।https://youtu.be/c1OB9KCVTBc