पटनासिटी, फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में 10 कट्ठा जमीन का विवाद इस तरह तूल पकड़ लिया की चचेरे भाई ने ही अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान 45 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है,वही मनोज और सनोज अपना जमीन छोड़कर संतोष का जमीन दूसरे के हाथों बेच दिया जिसका विरोध संतोष ने किया।इस घटना से आक्रोशित होकर मनोज ने संतोष को सीना में गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण एवं परिजनों में कोहराम मचा और आनंन फानन में ईलाज के लिए अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हत्या की खबर सुन फतुहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।वहीं मृतक के दादा अनूप लाल सिंह ने बताया कि की मेरा पोता मनोज और सनोज दोनों दूसरे पोता संतोष को गोली मारकर हत्या कर दिया और फरार हो गया।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बाईट(अनूप लाल सिंह-मृतक के दादा)https://youtu.be/DJ1S8qrYE5E