पटनासिटी, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुँचे बिहार प्रदेश आपदा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद भगत,उन्होंने सबसे पहले अगमकुआँ शीतला मन्दिर में उनकी लंबी आयु के लिये पूजा अर्चना की,उसके बाद उनके तस्वीर बाली केक लेकर उनके आवास पहुँचे,जँहा युवा सम्राट बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 33 वें जन्मदिन की बधाई दी।इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।राजद के वरिष्ठ युवा नेता आंनद भगत ने कहा कि इतने कम उम्र बिहार को नया आयाम दिया,जँहा दिनोदिन बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।आने बाले समयों में बिहार एक नया कृतिमान स्थापित करेगा,यानी तेजस्वी भवः बिहार का निर्माण होगा।