Pitbull Dog Terrorizes: रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में बीते बुधवार की शाम 11 वर्षीय बच्ची तनिष्का खेल रही थी. इस दौरान पिटबुल कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट लिया. बच्ची अपने पालतू पेट्स को घुमाने नीचे सोसायटी कैम्पस में पहुंची थी, जहां घूम रहे पिटबुल ने बच्ची पर हमला बोल दिया. बच्ची की मां के अनुसार पिटबुल उसके मालिक की लापरवाही के चलते फ्लैट का दरवाजा खुला रहने के कारण घर से बाहर आ गया था.