पटनासिटी, खाजेकलां थाना क्षेत्र के जल्लागली इलाके में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर कीमती गहने समेत दो लाख की चोरी की,गौरतलब है कि पीड़ित पति-पत्नी दोनों अपने बेटा के घर भोपाल गये थे।जँहा चोरो ने घर मे कोई नही रहने के कारण खूब फायदा उठाया और बारी-बारी से सभी रूम का दरवाजा तोड़कर दो लाख रुपये नकद,समेत कीमती गहने जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताया जा रहा है।चोरी की घटना सुन घटनास्थल पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।फिलहाल इस चोरी से इलाके में दहशत का माहौल कायम है,जँहा पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।