पटनासिटी, खाजेकला थाना क्षेत्र के हमाम स्थित शीश महल इलाके में जमीन व आपसी रंजिश में भाई नहीं ही भाई को मौत का घाट उतारा।गौरतलब है की कारू राय और जय राय दोनों सगे भाई है,जहां दोनों में काफी दिनों से ही वरर्चस्व की लड़ाई जमीन विवाद को लेकर चल रहा था।आज अचानक दोनों भाइयों की लड़ाई रणक्षेत्र में बदल गया और दोनों में जमकर मारपीट लाठी-डंडे और तेज धारदार हथियार से हुई।इस विवाद में कारु राय को अंदुरुनी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है जांच के दौरान थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि कारू राय एवं जय राय के बीच जमीनी विवाद मारपीट हुई जिसमें कालू राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मामले की जांच पुलिस कर रही है।